पाली : जिला कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग की बैठक जिलाध्यक्ष रतन उदेश की अध्यक्षता में राजीव गाँधी स्मृति कांग्रेस भवन पाली में आयोजित की गई. जिसमें कांग्रेस एस.सी. विभाग के जिला पदाधिकारी, ब्लॉक अध्यक्ष, नगर अध्यक्ष ने भाग लिया. जिसमे ग्राम इकाइयों के गठन सहित संगठन के कार्यक्रमों तथा आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर चर्चा की गई.
बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष रतन उदेश ने कहा की अनुसूचित जाति विभाग के कार्यकर्ताओं के मान सम्मान में कोई कमी नही आने दी जाएगी. आने वाले विधानसभा चुनावों में भाजपा की जनविरोधी नीतियों का हमें डटकर मुकाबला करना है, इसके लिए कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को अभी से जूट जाने की जरूरत है.
बैठक को ब्लॉक अध्यक्ष प्रकाश साँखला, भेरूसिंह राजपुरोहित, जीवराज चैहान, जोगाराम सोलंकी, पार्षद जीवराज बोराणा, प्रदेश आई टी सदस्य आमीन अली रंगरेज, हरिराम चैधरी, नारायणलाल भाटी, गजाराम भाटी,वजाराम गरवलिया,चेलाराम रारबड़ा सहित कई वक्ताओं ने सम्बोधित किया, साथ कि कई गणमान्य लोग इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे.