हमीरपुर. बड़सर विधानसभा के तपा ढडवाल में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. जिला सहकारिता विकास संघ के चेयरमैन, पूर्व जिला परिषद सदस्य यशवीर पटियाल सहित 7 पंचायतों के सैकड़ों लोगों ने कांग्रेस का दामन छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया है. यशवीर पटियाल कांग्रेस के जिला सचिव का कार्यभार संभाल रहे थे.
देर शाम भाजपा प्रत्याशी बलदेव शर्मा की अगुवाई में सैंकड़ों लोग समीरपुर पहुंचे. कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन थामने वालों में बड़सर कांग्रेस के सचिव एवं करेर पंचायत प्रधान सुदर्शन शर्मा के भाई सुरेश शर्मा सहित समैला, महारल, सकरोह, घोड़ीधबिरी, बड़ाग्राम, करेर और मोर्सू सुल्तानी पंचायत से कांग्रेस के कई अन्य कार्यकर्ता शामिल हैं.
शामिल हुए नए सदस्यों में प्रमुखत: सूबेदार अजीत सिंह, वचित्र सिंघ, सूबेदार प्यार सिंह, हवलदार करतार सिंह, राकेश पटियाल, हर्ष पटियाल, कौशल पटियाल, वकील पटियाल, कुलवीर पटियाल, सूबेदार मल्कियत सिंह धत्वालिया, मुकेश धत्वलिया, रवि शर्मा, सूबेदार इंद्रजीत सिंह चंदेल, पूर्व उप-प्रधान बख्तावर सिंह, जगदीश चंद, पूर्व वार्ड पञ्च होशियार सिंह ठाकुर, बिक्रम सिंह ठाकुर, सुरेश कुमार शर्मा, कुलबीर सिंह, सुरेश कुमार, कमल सिंह, धनी राम पंकज कुमार, रविन्द्र सिंह, सुरेन्द्र सिंह, सूबेदार प्रिथी सिंह एवं ध्यान सिंह इत्यादि को पूर्व मुख्यमंत्री प्रो० प्रेम कुमार धूमल ने पार्टी का पटका पहना कर स्वागत किया.
इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा की निश्चित तौर पर कांग्रेस डूबता हुआ जहाज है और उसको छोड़ कर लोग भाजपा में आ रहे हैं, भाजपा देश और प्रदेश का भविष्य है, सभी समझदार लोग भाजपा परिवार में आ रहे हैं.
इस पार्टी में सबको मान सम्मान मिलेगा, भाजपा मजबूत होगी और उनके सहयोग से हमारा मार्जिन और बढ़ेगा. फिफ्टी प्लस अब साठ प्लस होकर रहेगा. सब जानते हैं की जब मोदी जी का नाम लेकर डोनाल्ड ट्रम्प जीत सकते हैं तब हिमाचल में भी भाजपा जीतेगी.
कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए यशवीर पटियाल ने कहा की कांग्रेस में हुए अपमान के कारण उन्होंने यह कदम उठाया है. कांग्रेस में उनका दम घुट रहा था. जबकि भाजपा का नाम ही विकास है, भाजपा सम्मान देती है. प्रो० प्रेम कुमार धूमल ने जो नायब नेतृतव इस प्रदेश को दिया है, जिला हमीरपुर में जो विकास करवाया है उसको देखते हुए हम उनकी शरण में आये हैं.