सिरमौर (शिलाई). शिलाई निर्वाचन क्षेत्र से 4 बार कांग्रेस के विधायक रह चुके वरिष्ठ नेता हर्षवर्धन चौहान ने भाजपा पर तीखे हमले किए. उन्होंने फिर शिलाई में कांग्रेस की जीत का दावा किया है. शिलाई से कांग्रेस ने फिर इस बार पूर्व विधायक व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हर्षवर्धन चौहान को मैदान में उतारा है. वहीं, हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास किया है. उसी बूते पार्टी को समर्थन मिलने वाला है. चुनाव प्रचार के दौरान लोगों का पूरा सहयोग मिल रहा है.
बलदेव तोमर पर साधा निशाना
हर्षवर्धन ने शिलाई के मौजूदा भाजपा विधायक बलदेव तोमर पर भी निशाना साधा है. उन्हें विफल विधायक बताया उन्होंने कहा कि बीजेपी विधायक ने अपने फंड का दुरुपयोग किया है. कांग्रेस की सरकार आने पर विधायक के घोटालों की जांच करवाई जाएगी.
मौजूदा विधायक क्षेत्र में विकास को लेकर कभी भी नहीं चले हैं. शिलाई में जब-जब मुख्यमंत्री का दौरा हुआ तो विकास के लिए समर्थन मांगने की बजाए विधायक अपने लोगों के साथ मुख्यमंत्री का विरोध करते रहे हैं. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि विधानसभा में किसी भी तरह की समस्या को उठाने में सफल नहीं हो पाए है. जिससे क्षेत्र के लोगों में भाजपा के प्रति निराशा है.
दिग्गज नेता हर्षवर्धन चौहान को 2012 के विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था. बीजेपी विधायक बलदेव तोमर ने हर्ष को करारी शिकस्त दी थी. देखना होगा इस बार अपनी परंपरागत सीट को बचाने में हर्षवर्धन कितने कामयाब हो पाते है.