हमीरपुर : कोटखाई में गुडिया हत्या मामले को लेकर जिला कांग्रेस हमीरपुर ने दो घंटे तक मौन रखा. उपायुक्त कार्यालय के बाहर जिला कांग्रेस के पदाधिकारियों ने मुंह पर काली पट्टी बांध कर मौन रखा. साथ इस पर हो रही राजनीति पर रोष जताया. इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष नरेश ठाकुर, पूर्व विधायक एवं केसीसीबी वाइस चेयरमैन कुलदीप पठानिया, अनिल वर्मा भी मौजूद रहे.
जिला कांग्रेस अध्यक्ष नरेश ठाकुर ने बताया कि गुडिया की आत्मा की शांति के लिए मौन रखा गया है. उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ कांग्रेस कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहा है. उन्होंने कहा कि साम्प्रदायिक ताकतें केस को भड़काने में लगी हुई है जिसकी कांग्रेस निंदा करता है. उन्होंने कहा कि सरकार पूरी कोशिश कर रही है कि दोषियों के खिलाफकड़ी कार्रवाई हो.