बिलासपुर. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद आज बिलासपुर नगर परिषद मैदान में पहली विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व कांग्रेस सरकार पर प्रदेश को 46,500 करोड़ रुपये के कर्ज में धकेलने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि यह शर्म की बात है कि जिस पार्टी ने हिमाचल में दशकों तक राज किया, वित्तीय कुप्रबंधन को बढ़ावा देकर ऋण लेने के सिवाए विकास के नाम पर न के बराबर कार्य किया.
उन्होंने कहा कि सरकार राज्य के विकास तथा लोगों के कल्याण के लिये केन्द्र से प्राप्त धन का पाई-पाई खर्च करेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि वह केन्द्रीय वित्त मंत्री तथा प्रधानमंत्री से मिले, जिन्होंने ऋण को चुकाने के लिए केन्द्र से हर संभव सहायता प्रदान करने तथा राहत पैकेज प्रदान करने का आश्वासन दिया. संबंधित अधिकारियों को ऋण से छुटकारा पाने के संबंध में प्रस्ताव तैयार करने को कहा गया है. प्रदेश को वित्तीय संकट से उभारना सरकार के समक्ष प्रमुख चुनौती है.
जयराम ठाकुर ने आगे कहा कि कुछ निर्दलीय विधायक पार्टी में शामिल होने की इच्छा जता रहे थे, लेकिन हिमाचल प्रदेश के लोगों ने भाजपा को पूर्ण बहुमत दिया है. उन्होंने भाजपा की राज्य में बड़ी विजय सुनिश्चित बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा भाजपा के राष्ट्रीय तथा राज्य स्तर के वरिष्ठ नेतृत्व का आभार जताया. उन्होंने भाजपा को विजयी बनाने के लिए राज्य के पूर्व मुख्यमंत्रियों सर्वश्री शांता कुमार तथा प्रेम कुमार धूमल के प्रयासों की भी सराहना की.
मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने पार्टी कैडर में उपर से नीचे तक विभिन्न पदों पर कार्य किया है. उन्होंने कहा कि आज मैं ‘कांग्रेस मुक्त’ हिमाचल को देखकर सन्तुष्ट हूं और मंडी जिला में 10 में से 9 सीटों पर भाजपा विजयी हुई है. जबकि एक पर निर्दलीय उम्मीदवार विजयी हुआ है. पिछली सरकार की तरह हमारी सरकार बदले की भावना से कार्य नहीं करेगी.
उन्होंने लोगों का शुभकामनाएं देने के लिए बड़ी संख्या में एकत्र होने पर धन्यवाद किया.
झण्डूता के विधायक जे.आर. कटवाल ने भाखड़ा बांध विस्थापितों के शीघ्र समाधान के लिए मुख्यमंत्री से आग्रह किया. घुमारवीं के विधायक राजेन्द्र गर्ग, बिलासपुर के विधायक सुभाष ठाकुर ने भी मुख्यमंत्री का स्वागत किया तथा जनसभा को संबोधित किया.
सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर, दून के विधायक परमजीत सिंह पम्मी, पूर्व विधायक रणधीर शर्मा व रिखी राम कौंडल, भाजपा के जिला अध्यक्ष श्री राकेश गौतम, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार त्रिलोक जम्वाल, मुख्यमंत्री के ओ.एस.डी. महेन्द्र धर्माणी सहित पार्टी के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे.