शिमला. हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू आज दिल्ली से शिमला लौटेंगे. उनके साथ दिल्ली से 6 कैबिनेट मंत्री भी आज शिमला लौट आएंगे. संभव है कि आज शाम तक मंत्रियों के पोर्टफोलियो तय कर दिए जाएं, क्योंकि मंत्री विभागों का दायित्व मिलने के बाद ही काम शुरू कर पाएंगे.
शिमला के मंत्रियों को विभागों का इंतजार
प्रदेश मंत्रिमंडल में सबसे अधिक जगह पाने वाले जिला शिमला के तीन मंत्रियों को अब पोर्टफोलियो का इंतजार है. लोग भी इस बात की चर्चाएं लगाए हुए है कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के खासमखास माने जाने वाले मंत्री रोहित ठाकुर व अनिरूद्ध सिंह को बढिय़ा पोर्टफोलियो मिल सकता है. हालांकि सूत्रों का कहना है कि पोर्टफोलियो भी चर्चा के बाद फाइनल ही है, लेकिन इनका औपचारिक ऐलान होना बाकी है.
8 सीटों वाले जिला शिमला में सात सीटें कांग्रेस की झोली में गई है और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की नजदीकियों से विधायक से मंत्री बने रोहित ठाकुर और अनिरूद्ध सिंह को लाभ मिला है. जानकारी के अनुसार मंत्रिपद आबंटित करने के बीच में अब उनके पोर्टफोलियो को लेकर चर्चा शुरू हो गई है. सूत्रों की मानें तो सुखविंदर सुक्खू ने मंत्रियों के पोर्टफोलियो को लेकर बीती रात प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला से चर्चा की है.
नए मंत्रियों को ये विभाग मिलना लगभग तय
सुक्खू कैबिनेट में मंत्रियों को बड़े विभाग का जिम्मा मिल सकता है. वरिष्ठ मंत्री चंद्र कुमार को प्रारंभिक व शिक्षा विभाग और वन विभाग, धनीराम शांडिल को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग और सैनिक कल्याण विभाग, हर्षवर्धन चौहान को उद्योग, आबकारी, रोहित ठाकुर को PWD, पर्यटन, जगत सिंह नेगी को बागवानी, कृषि और जनजातीय विकास विभाग.
मंत्री अनिरुद्ध सिंह को पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकास विभाग, जबकि विक्रमादित्य सिंह को स्वास्थ्य, युवा सेवाएं एवं खेल विभाग जैसे विभाग मिल सकते है. क्योंकि जल शक्ति विभाग, परिवहन और भाषा, कला एवं संस्कृति विभाग पहले ही उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री को दे दिया गया है, जबकि अन्य विभाग मुख्यमंत्री ने अपने पास रखे है. अभी भी पोर्टफोलियो के आबंटन के बाद कई महत्वपूर्ण विभाग मुख्यमंत्री अपने पास रखेंगे.
संभव है कि आज कई मंत्री भी अपना कार्यभार संभालेंगे, क्योंकि विक्रमादित्य सिंह के अलावा अन्य सभी 6 मंत्री दिल्ली चले गए थे. बताया जा रहा है कि सभी मंत्री पार्टी हाईकमान का आभार जताने दिल्ली गए हैं. आज सभी वापस शिमला पहुंच जाएंगे.