नई दिल्ली. जैसे-जैसे गुजरात चुनाव का समय नज़दीक आ रहा है वैसे-वैसे रोज़ नई राजनीतिक सरगर्मी बढ़ रही है. गुजरात में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी को टक्कर देने के लिए कांग्रेस ने पाटीदार नेता हार्दिक पटेल, ठाकोर समुदाय के नेता अल्पेश ठाकोर और दलित समुदाय के नेता जिग्नेश मेवाणी को कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ने के लिए न्योता दिया है.
इसी सिलसिले में ओबीसी समुदाय में अच्छा प्रभाव रखने वाले अल्पेश ने नई दिल्ली में कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गाँधी से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद उन्होंने जल्द ही कांग्रेस को समर्थन देने का ऐलान किया है. वहीं हार्दिक पटेल ने भी कुछ शर्तों के साथ चुनाव में साथ देने की बात कही है. इस पर 23 को गुजरात दौरे के दौरान कुछ स्पष्ट होने के असार है. इसके अलावा शरद पवार भी कांग्रेस को समर्थन देने का संकेत दे रहे हैं.
वहीं इस मामले में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भरत सिंह सोलंकी ने कहा कि वह हार्दिक पटेल से कांग्रेस के साथ चुनाव लड़ने का न्योता देते हैं. वह जहाँ से कहेंगे उन्हें टिकट दिया जाएगा. सोलंकी ने कहा कि पिछड़ा वर्ग आंदोलन के नेता अल्पेश ठाकोर को भी कांग्रेस में आने का न्योता दिया गया है. वह 23 अक्टूबर को राहुल गाँधी के अहमदाबाद दौरे पर कांग्रेस में शामिल होंगे. उनके साथ हार्दिक पटेल और जिग्नेश भी कांग्रेस में शामिल होंगे.
भरत सिंह ने यह भी कहा कि इन युवा नेताओं के सहयोग से पार्टी 125 सीटें आसानी से जीत जाएगी. वहीं मालूम हो कि इससे पहले बीजेपी भी गुजरात में 150 सीटें जीतने का दावा कर चुकी है. अब देखने वाली यह बात है कि कांग्रेस के इस पैंतरे पर बीजेपी का क्या रिएक्शन आता है. जो भी हो अगर ये युवा कांग्रेस से जुड़ते हैं तो निश्चित तौर पर कांग्रेस चुनाव से पहले मनोवैज्ञानिक बढ़त ज़रूर बना लेगी.