शिमला. राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता आनंद शर्मा ने दृष्टि पत्र पर भाजपा की खिंचाई की है. उन्होंने कहा कि पूर्ण बहुमत के बावजूद भाजपा संसद में महिला सुरक्षा बिल पास नहीं करा पाई और हिमाचल में गुड़िया मामले को मुद्दा बनाकर चुनाव लड़ना चाहती है. शिमला में प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की कथनी और करनी में फर्क है, वह जो कहते है कभी करते नही केवल कोरी घोषणाएं करते हैं.
भाजपा शासित राज्यों में अपराधों की दी नजीर
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता आनंद शर्मा ने भाजपा के विजन डॉक्यूमेंट को झूठ का पुलिंंदा घोषित करते हुए भाजपा शासित राज्यों की नजीर दी. कहा कि सबसे ज्यादा रेप केस मध्य प्रदेश में हो रहे हैं. तीन साल से लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. दूसरे नंबर पर राजस्थान है और दोनों जगह भाजपा सरकार है. दिल्ली में सब केंद्र के अधीन है फिर भी इतनी घटनाएं हो रही हैं. पीएम बताएं गुजरात मे महिला सुरक्षा पर क्या किया.
शर्मा ने कहा कि हिमाचल की जनता जानती है कि यह दृष्टि पत्र केवल चुनवी स्टंट है, और इसका जवाब प्रदेश की जनता देगी. पूछा कि लोकपाल बिल को लेकर देश में आंदोलन हुए. 2014 में सरकार बन गई लेकिन अब तक लोकपाल क्यों नही बनाया.
सेना पर नाज लेकिन कभी ढिंढोरा नहीं पीटा
आनंद शर्मा ने कहा कि देश की तीनों सेनाओं पर हमें नाज है लेकिन कभी इसका ढिंढोरा नहीं पीटा. दावा किया कि कांग्रेस के कार्यकाल में भी सेना ने कई बार सर्जिकल स्ट्राइक की थी. प्रधानमंत्री के फैसलों पर तल्खी जताते हुए शर्मा ने कहा कि देश में मोदी पाक पीएम को लेकर बिरयानी राजनीति करते रहे फिर खुद 2015 में लाहौर उतर गए. जहां किसी ने उनका स्वागत तक नहीं किया। वहां डिनर कर आये.
35-ए पर कांग्रेस की नीति में कोई बदलाव नहीं
धारा 35-ए को लेकर आनंद शर्मा ने कहा कि कांग्रेस सेपरेटिस्ट्स के साथ नहीं है. भाजपा का यह आरोप गलत है. कांग्रेस की स्थिति पूर्ववत ही रहेगी उसमें कोई बदलाव नहीं होगा. कांग्रेस की नीति में कोई बदलाव नहीं हुआ.
हिमाचल में मुख्यमंत्री के सवाल पर उन्होंने कहा कि भाजपा तो अभी तक मुख्यमंत्री का चेहरा भी नही तय कर पाई है जबकि कांग्रेस ने पहले ही कर दिया है.