नई दिल्ली. कांग्रेस के वरिष्ठ ने नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम ने मोदी सरकार और चुनाव आयोग पर हमला बोला है. चिदंबरम ने ट्विट कर कहा कि चुनाव आयोग छुट्टी पर है और जब गुजरात सरकार हर तरह की छूट का ऐलान कर लेगी तब जाकर वह चुनाव की तारीखों का ऐलान करेगा.
उन्होंने एक और ट्विट में कहा कि चुनाव आयोग ने पीएम को ऑथोराइज किया है कि वे अपने आखिरी रैली में चुनाव की तारीख का ऐलान कर दें और चुनाव आयोग को इसकी जानकारी दे दें. वहीं पी चिदंबरम के ट्विट के बाद बीजेपी ने भी पलटवार किया है. गुजरात के सीएम विजय रूपाणी ने कहा कि कांग्रेस को हार का डर सता रहा है इसलिए पार्टी की ओर से ऐसी बयानबाजी की जा रही है.
EC has authorised PM to announce date of Gujarat elections at his last rally (and kindly keep EC informed).
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) October 20, 2017
मालूम हो कि कुछ दिन पहले ही चुनाव आयोग ने प्रेस कांफ्रेंस कर हिमाचल प्रदेश चुनाव की तारिख का ऐलान कर दिया था, जबकि गुजरात चुनाव कीतारीखों का ऐलान नहीं हुआ था. हिमाचल प्रदेश में 9 नवंबर को चुनाव होंगे.