बेंगलुरु: कर्नाटक चुनाव करीब है, कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा 25 और 26 अप्रैल को राज्य में पार्टी के प्रचार में शामिल होने के लिए यहां पहुंचीं. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कर्नाटक के मैसूर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि ‘सेवा’ सत्ता में सरकार का ‘धर्म’ है.
भाजपा ने अपने धनबल से जनआकांशा को बदल दिया
पिछले चुनाव में कर्नाटक के लोगों ने कांग्रेस-जद (एस) गठबंधन को वोट दिया था. हालांकि, भाजपा ने अपने धनबल से जनाकांक्षा को पलट दिया. पिछले कुछ वर्षों में, केंद्र ने राज्य धन के प्रवाह को कम कर दिया. आपके मुख्यमंत्री बदलते रहे, नए मंत्रीमंडल भी बनते रहे. इससे भी ज्यादा दुख की बात यह है कि बोम्मई सरकार ने आपको लूटा, वे 40% सरकार चलाते हैं.
प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि यहां कुछ सालों पहले जो सरकार बनी वो शुरु से ही आपके भरोसे पर नहीं बनी. पिछले चुनाव में आपने कांग्रेस और जेडीएस की सरकार चुनी थी और गलत तरीकों से, पैसों के इस्तेमाल से भाजपा ने उस सरकार को तोड़कर ये सरकार बनाई है. इस सरकार का जो मूल था वो शुरु से ही गलत था. भाजपा ने कोविड-19 राहत कोष या स्कूली बच्चों के मध्याह्न भोजन को भी नहीं बख्शा. वे 1000 एम्स अस्पताल, हजारों स्मार्ट क्लासरूम, 750 किलोमीटर लंबी मेट्रो रेल लाइन और क्या नहीं बना सकते थे.
कर्नाटक के लोगों के लिए आरक्षण कोटा नहीं बढ़ाया
प्रियंका गांधी ने कहा कि राज्य सरकार में हजारों पद खाली पड़े हैं. धन और नौकरियां आपकी हैं. बीजेपी कुछ भी हिसाब नहीं दे पा रही है. उन्होंने आरक्षण के बारे में भी झूठ बोला है. वे दिल्ली में सत्ता में हैं, उन्होंने कर्नाटक के लोगों के लिए आरक्षण कोटा नहीं बढ़ाया.