बारां. कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व प्रदेश के सहप्रभारी तरुण कुमार के बारां आने पर श्रीजी चैक में डोल-नगाड़ों और आतिशबाजी के साथ फूलमालाओं व साफेबंदी कर स्वागत किया गया. युवा कांग्रेस के लोकसभा अध्यक्ष धर्मराज मेहरा व प्रदेश सचिव सुनील बामला की अगुआई में लोगों ने तरुण का स्वागत किया
मिडिया प्रभारी रोहित यादव ने बताया कि स्वागत करने वालों में नगर अध्यक्ष पियूश गर्गए किशनगंज विधानसभा अध्यक्ष सोनू शर्मा, अटरू अध्यक्ष कोविद शर्मा, लोकसभा उपाध्यक्ष मनोज मीना, राजा प्रताप, सचिव हुसेन अन्सारी, अरविन्द मेहता, रामचरण मालव, जितेंद्र सिंह, धारासिंह अहीर, यतेंद्र मेरोठा, विनोद ओझा, श्याम सोनी, हितेश जयन्त, सौरभ मेहरा, धैर्य नागर, विनय मेरोठा, गौरव शर्मा, नासिर मोहम्मद, सोनू बामला, नन्दलाल कुशवाह, हेमराज मेहरा आदि शमिल थे. दूसरी ओर आई.टी सेल जिला संयोजक मोहम्मद सादिक के नेतृत्व में भी युवा कांग्रेस विधान सभा महासचिव जुनेद खान, मोहित गोत्तम, एन एस यू आई जिला महासचिव सैफ अली, संजय बिरला, तेजसिंह आदि ने कांग्रेस पदाधिकारियों का स्वागत किया.