शिमला. हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन का दौर सोमवार को खत्म हो गया है. नामांकन के आखिरी दिन शिमला में कांग्रेस प्रत्याशी हरभजन सिंह भज्जी ने शिमला शहरी से अपना नामांकन पत्र भरा.
कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एकत्रित हुए और रैली के रूप में सब्जी मंडी लोअर बाजार से होते हुए उपायुक्त कार्यालय पहुंचे. नामांकन भरने के बाद हरभजन भज्जी ने कहा की ये भीड़ नहीं मेरे साथी हैं जो हमेशा अच्छे बुरे समय में मेरे साथ खड़े रहें हैं. शिमला शहर का हर नागरिक कांग्रेस परिवार का हिस्सा है ये मेरे घर के लोग हैं.
भज्जी ने कहा, हिमाचल के गठन से लेकर विकास का काम केवल और केवल कांग्रेस पार्टी ने किया है. हिमाचल के दुर्गम इलाकों में भी बिजली, पानी, स्वास्थ्य दूरसंचार व यातायात सुविधाएं उपलब्ध करवाने में सक्षम रही है. कांग्रेस सरकार को किसी प्रमाण की आवश्यकता नहीं है, शिमला शहर में लोगों को पता है की कांग्रेस ही उनकी सच्ची हितैषी है.
नामांकन के समय सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं सहित कई पूर्व पार्षद, पूर्व महापौर, पार्षद युवा कांग्रेस पदाधिकारी जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी, महिला कांग्रेस सहित कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे.