मंडी. बलद्वारा के भाजपा मण्डल द्वारा दलित स्वाभिमान रैली का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल मौजूद थे. यहां पर धूमल ने कांग्रेस के खिलाफ जमकर जहर उगला. उन्होंने कांग्रेस पार्टी को डूबता हुआ जहाज बताते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों में प्रदेश में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार बनेगी. कांग्रेस गुजरा हुआ इतिहास है औऱ भाजपा देश का भविष्य है.
अम्बेडकर के मकान को राष्ट्रीय स्मारक घोषित किया.
इसके बाद धूमल ने रैली में यह भी बताया कि मध्यप्रदेश सरकार ने बाबा साहिब अम्बेडकर के पुश्तैनी मकान को करोड़ों रुपये की लागत से खरीदा. मालूम हो कि उनका मकान दिल्ली और मुंबई में था, जहां वह रहते थे. अपने आखिरी समय में वह मुंबई वाले मकान में रहते थे. उन दोनों को राष्ट्रीय स्मारक घोषित किया. केंद की भाजपा सरकार ने केवल 6 महीनों में गरीबों के 28 करोड़ बैंक खाते खोले और निर्धन ग्रामीण महिलाओं के लिए उज्ज्वला योजना चला कर मुफ्त में रसोई गैस बांटी. उन्होंने कहा कि भाजपा सेवा करती हैं और कांग्रेस शासन करती है. भाजपा ने 1990 में डॉ अम्बेडकर को भारत रत्न की उपाधि दिलाई.
प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लेते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि वनरक्षक होशियार सिंह की मौत का कौन जिम्मेदार है, तथा गुड़िया दुराचार और कुल्लू में 8 वर्ष की कन्या के साथ दुराचार के दोषियों को सज़ा क्यों नहीं हुई. प्रदेश में वन माफिया, भू माफिया, और चरस माफिया का बोलबाला है. कांग्रेस ने देव भूमि को शर्मसार करने में कोई कसर नही छोड़ी. सत्ता में आने पर सभी क़ुछ ठीक करने का भरोसा दिया.