हमीरपुर. कांग्रेस पार्टी 18 जुलाई से प्रदेश भर में शुरु होने वाली पथ यात्रा की तैयारियों को अमलीजामा पहनाने में जुट गयी है. इसी कड़ी में हमीरपुर जिला कांग्रेस कमेटी ने कल अपनी बैठक रखी. बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष सुनील शर्मा की अगुवाई मे रणनीति तैयार की गई और विभिन्न नेताओं को अलग-अलग जिम्मेवारियां सौंपी गई. साथ ही केन्द्र सरकार के तीन साल के कार्यकाल की पोल खोलने के लिए कार्यकर्ताओं ने होमवर्क भी किया.
ब्लॉक अध्यक्ष सुनील शर्मा ने बताया कि तीन चरणों में पथ यात्रा का अभियान शुरू होगा जिसको सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को टिप्स दिए गए हैं. उन्होने बताया कि पहली पद यात्रा 18 जुलाई से लेकर 24 जुलाई तक, दूसरा चरण 1 जुलाई से 6 जुलाई तक, वहीं तीसरा चरण 15 अगस्त से लेकर 21 अगस्त तक चलाया जाएगा. बैठक में पूर्व विधायक एवं केसीसीबी के वाइस चेयरमैन कुलदीप सिंह पठानिया भी मौजूद रहे. उन्होने बताया कि पूरे प्रदेश मे पथयात्रा के शुभारंभ के लियेे कांग्रेस बिल्कुल तैयार है.