हमीरपुर(भोरंज). जिला की भोरंज सीट से कांग्रेस के बागी उम्मीदवार प्रेम कौशल ने अपना नामांकन वापिस ले लिया है. अब भोरंज सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश कुमार का सीधा मुकाबला बीजेपी प्रत्याशी कमलेश कुमारी के साथ होगा.
बता दें कि टिकट न मिलने से नाराज प्रेम कौशल ने कांग्रेस हाईकमान पर आरोप लगाया था कि पार्टी ने प्रयोग के तौर पर उम्मीदवार उतारा है. प्रेम कौशल ने कहा था कि पांच साल तक उन्होंने कांग्रेस और भोरंज विधानसभा की सेवा की है. वह लंबे समय से भोरंज की जनता की सेवा करते आए हैं.