बिलासपुर. पिछले 2012 के चुनावों में कांग्रेस से बागी हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य व बिलासपुर मंडल अध्यक्ष, जिला परिषद सदस्य जितेंद्र चंदेल ने भाजपा का दामन थाम लिया है.
रविवार को केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा के निवास स्थान पर अपने समर्थकों सहित भाजपा में शामिल हो गये. केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा ने उन्हें पार्टी का पटका व हार पहना कर उनका स्वागत किया. चंदेल के अलावा बिलासपुर शहर के वार्ड नंबर-8 से पूर्व नगर परिषद सदस्य अनिल किशोर ने भी भाजपा का दामन थाम लिया है. उन्होने भी रविवार को नड्डा के घर आकर अपने समर्थकों सहित भाजपा को समर्थन देने का ऐलान किया है.
दोनों नेताओं का कहना है कि वह इन विधानसभा चुनावों में सदर मंडल के भाजपा प्रत्याशी सुभाष ठाकुर के साथ मिलकर नुक्कड़ सभाएं करेंगे. इस मौके पर जे.पी. नड्डा के घर जय कृष्ण झा, स्वतंत्र सांख्यान, आशीष ढिल्लो, चमन गुप्ता, कमल शर्मा, सुरशे चौधरी, अमरनाथ धीमान, प्रेम डोगरा, शिवपाल मिन्हास, रितेश मेहता, देवेंद्र चंदेल, सहित कई कार्यकर्ता व नेता मोजूद थे.