शिमला. हिमाचल चुनाव से पहले शिमला में रविवार की शाम जारी भाजपा के दृष्टि-पत्र को कांग्रेस ने खारिज कर दिया है. कांग्रेस ने इसे जुमलों और सपनों का डॉक्यूमेंट करार दिया है.
हिमाचल कांग्रेस की सहप्रभारी रंजीता रंजन ने एक प्रेसवार्ता आयोजित कर इस विजन डॉक्यूमेंट पर सवाल उठाए.
पिछले वादों का दिया हवाला
प्रदेश कांग्रेस की सहप्रभारी ने पूछा कि भाजपा ने 2014 में भी जनता से लबे-चौड़े वादे किए थे. उनमें से कितने पूरे हुए यह किसी से छिपा नहीं है. उन्होंने कहा कि हिमाचल के लिए विजन डॉक्यूमेंट भी सपनों के जाल से ज्यादा कुछ नहीं.
भाजपा शासित प्रदेशों की कानून व्यवस्था पर सवाल
रंजीता रंजन ने कहाकि गुड़िया होशियार के नाम से जो सुरक्षा की बात की जा रही है वो मात्र छलावा है। जहां-जहां भाजपा की सरकार है वहां पर कानून व्यवस्था की हालत खराब है। उन्होंने दावा किया कि हिमाचल प्रदेश का विकास कांग्रेस ही कर सकती है.