हमीरपुर. कांग्रेस में मचे घमासान को शांत करवाने कांग्रेस प्रभारी सुशील कुमार शिंदे शिमला पहुंचे. यहां पर उन्होंने बीजेपी सांसदों के खिलाफ कहा कि बीजेपी नेताओं ने अपने ही खास नेताओं के खिलाफ साजिशें रच कर साइड किया है. साजिश रचना बीजेपी की पुरानी आदत है.
शिंदे के इस बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने शिंदे को नसीहत दी है कि अपनी पार्टी की चिंता करें. बीजेपी की चिंता छोड़ें. शिंदे को शत्रुघ्न सिन्हा और लाल कृष्ण अाडवाणी जैसे वरिष्ठ बीजेपी नेताओं पर टिप्पणियां करना ठीक नहीं है. वह अपनी पार्टी के बारे में सोचें.
बस हादसे पर धूमल ने सरकार को घेरा
ठियोग में बस अड्डा के गिरने से हुई मौतों पर धूमल ने सरकार को घेरा और कहा कि इस हादसे के लिए कांग्रेस सरकार पूरी तरह से जिम्मेदार है, आखिर असुरक्षित भवनों में सरकार क्यों काम चला रही है? मृतकों के परिवार के प्रति सांत्वना व्यक्त करते हुए उन्होने कहा कि सरकार ने असुरक्षित भवन को अनदेखा किया है. इसीलिये यह हादसा हुआ है.