बिलासपुर(घुमारवी). ब्लॉक कांग्रेस के प्रवक्ता ने अपने सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है. यह इस्तीफा पार्टी के वरिष्ठ अधिकारियों को भेज दिया गया है. अब यह अटकलें लगाई जा रही हैं कि वह भाजपा में शामिल हो सकते हैं.
सुमेश चड्ढा ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि वह कांग्रेस में घुटन महसूस कर रहे थे क्योंकि कांग्रेस की कथनी और करनी में अंतर था. जिससे वह अपने आप को ठगा सा मससूस कर रहे थे, इसलिए उन्होने सभी पदों से त्याग पत्र दे दिया है.
वहीं वर्तमान में घुमारवीं के मीडिया प्रभारी राजीव शर्मा ने कहा कि वह पार्टी के प्रवक्ता हैं ही नहीं, तो इस्तीफा किस बात का दे रहे हैं, वह पहले से ही भाजपा के ही थे.