शिमला: लोकसभा चुनाव की सुगबुगाहट के बीच कांग्रेस ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. एक बार फिर पार्टी प्रदेश में भारत जोड़ो यात्रा की रि-लांचिंग करने जा रही है. इस कड़ी में समूचे प्रदेश में पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं.
विधानसभा स्तर पर यह पदाधिकारी भारत जोड़ो यात्रा को सफल बनाने में भूमिका अदा करेंगे. पदाधिकारियों की तैनाती के बारे में प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने सोमवार को आदेश जारी किए हैं. प्रतिभा सिंह ने बताया कि प्रदेश भर में सात सितंबर को यह यात्रा प्रस्तावित है. इस यात्रा को भारत जोड़ो यात्रा और भारत जोड़ो सम्मेलन का नाम दिया गया है.
प्रतिभा सिंह ने बनाई टीमें
इस दौरान कांग्रेस प्रदेश में केंद्र सरकार के खिलाफ माहौल तैयार करेगी. कांग्रेस महासचिव संगठन रजनीश किमटा ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष केहर सिंह खाची और सचिव इंद्रजीत सिंह को शिमला, कांग्रेस महासचिव चेतराम ठाकुर मंडी, भुवनेश्वर गौड़ कुल्लू, रोहित वत्स धामी लाहुल-स्पीति, महासचिव आशीष बुटेल कांगड़ा, विनोद सुल्तानपुरी सोलन, धर्म सिंह पठानिया चंबा, महेंद्र स्तान किन्नौर, अजय सोलंकी सिरमौर, विवेक कुमार बिलासपुर, पवन ठाकुर हमीरपुर और अविनाश कपिला को ऊना जिला में भारत जोड़ो यात्रा और भारत जोड़ो सम्मेलन की जिम्मेदारी सौंपी गई हैं.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने इस मौके पर शिक्षक दिवस पर शिक्षकों को बधाई दी. प्रतिभा सिंह ने कहा है कि देश के पूर्व राष्ट्रपति डाक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन पर हर साल पांच सितंबर को शिक्षकों के सम्मान में इस दिन को मनाया जाता है.