कुल्लू. विधानसभा चुनावों से पहले बागियों की घर वापसी का सिलसिला शुरू हो गया है। इस कड़ी में पहला नाम धर्मवीर धामी का लिया जा रहा है. जो अब अपने घर यानी कांग्रेस में किसी रूठे हुए बच्चे की तरह वापस आ गये हैं.
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अनुशासन समिति की सिफारिश पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ठाकुर सुखविन्दर सिंह सुक्खू ने मनाली से कांग्रेस नेता धर्मवीर धामी के निष्कासन को रद्द करते हुए उन्हें कांग्रेस पार्टी में वापस लेने के आदेश जारी किए है.
कांग्रेस अध्यक्ष ठाकुर सुखविन्दर सिंह सुक्खू ने धामी की बहाली करते हुए कहा कि वह पहले की भांति अपने क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी की मजबूती के लिए कार्य करते रहेंगे। गौर रहे कि धर्मवीर धामी लंबे समय से कांग्रेस से जुड़े हुए थे.
उन्होने मनाली से कांग्रेस टिकट के लिए आवेदन किया था और टिकट न मिलने की सूरत में उन्होंने बतौर स्वतंत्र उम्मीदवार ही चुनाव लड़नेका दावा किया था. अपने दावे के खातिर उन्होंने मनाली से पर्चा भी भरा और टिकट न मिलने पर कांग्रेस के खिलाफ काफी गुबार निकाला था।
हालांकि प्रदेश के दोनों प्रमुख दलों बीजेपी और कांग्रेस में टिकटों के बंटने के बाद ऐसे कई नेता नाराज हुए हैं. जिन्होने निर्दलीय ही चुनावी मैदान में कूदने का मन बना लिया है। इसी खतरे को भांपते हुए कांग्रेस और बीजेपी अब अपने रूठे हुए नेताओं को मनाने की कवायद शुरू कर दी है।