युवा कांग्रेस अध्यक्ष विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि भाजपा को शिमला की जनता ने पूरा बहुमत नहीं दिया. भाजपा ने निगम पर जोड़ -तोड़ से कब्ज़ा कर लिया है. वहीं शिमला चुनाव नगर निगम चुनाव का आंकलन करते हुए विक्रमादित्य ने कहा कि रणनीति में कमी के कारण कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी को हार का सामना करना पड़ा क्योंकि दो जगहों पर कांग्रेस के दो -दो प्रत्याशी मैदान में थे. इस कारण हमारे वोट बंट गया. जिस कारण हमें हार का सामना करना पड़ा.
उन्होंने कहा कि युवा समीक्षा बैठक में यह सामने आया कि यदि सीएम वीरभद्र सिंह आखिरी तीन दिन प्रचार न करते तो इतनी सीटें भी न आती. इस बात को पार्टी आलाकमान तक भी पहुंचाया जाएगा. अब जरूरत सिंगल लाईन एडमिनिस्ट्रेशन की है और भविष्य में पार्टी नेताओं को इस बारे में सोचना होगा और एकजुट होना पड़ेगा.
विक्रमादित्य ने कहा कि भाजपा की रथयात्रा पूरी तरह फ्लॉप शो है. अब युवा कांग्रेस भाजपा के इस प्रोपोगेंडा को काउंटर करेगी. 8 व 9 जुलाई को मंडी में दो दिवसीय अधिवेशन किया जाएगा. इसमें नवजोत सिंह सिद्दू, सचिन पायलट और युवा कांग्रेस अध्यक्ष युवाओं को प्रशिक्षण देंगे.युवा कांग्रेस 17 जुलाई से विकास प्रचार यात्रा करेगी. जो राज्य में 21 दिनों में 45 विधानसभा क्षेत्र से होकर गुजरेगी. इसमें मुख्यमंत्री सहित कांग्रेस मंत्री और नेता भी शामिल होंगे. इसमें करीब 10 हजार किलोमीटर यात्रा की जाएगी. इसमें पड़ोसी राज्यों और केंद्र के नेता भी भाग लेंगे. इसमें प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को प्रचारित किया जाएगा.एक साथ 3 जिलों से यात्रा शुरू होगी. एक विधानसभा क्षेत्र के कम से कम 5 कस्बों से यह रथ यात्रा गुजरेगी.