नई दिल्ली. गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए 16 नवंबर को कांग्रेस 70 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा करेगी. यह जानकारी शुक्रवार को गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष भरत सिंह सोलंकी ने दी.
गुजरात चुनाव के लिए कांग्रेस लगातार ऐक्टिव नजर आ रही है. गुजरात विधानसभा की 182 सीटों पर चुनाव होने हैं, जिसमे पहले चरण में कांग्रेस 70 उम्मीदवारों की घोषणा करेगी. हिमाचल प्रदेश में मतदान हो जाने के बाद अब सभी पार्टियों का ध्यान गुजरात की ओर होगा. पहले भी नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी जैसे दिग्गज गुजरात में चुनावी प्रचार शुरू कर चुके हैं.
गुजरात में दो चरणों में चुनाव होने हैं, जिसमे पहले चरण में 9 दिसंबर तथा दूसरे चरण में 14 दिसंबर को मतदान होगा.