सोलन.हिमाचल में भाजपा ने चुनावी बिगुल फूंक दिया है. परिवर्तन रथ, मिनी रथ यात्रा, आक्रोश रैली के बाद भाजपा अब समाज के अलग-अलग तबके तक अपनी पैठ बनाने की कोशिश कर रही है.
इसी को लेकर भाजपा ने दलित समारोह का आयोजन किया. जिसमें केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. उनके साथ प्रदेश प्रभारी मंगल पाण्डेय भी कार्यक्रम में मौजूद रहे.
कार्यक्रम के दौरान वित्त राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने सोलन में हुंकार भरते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों के आगे हिमाचल मे भी कांग्रेस सरकार टिक नहीं पायेगी. भाजपा हिमाचल में पूरी तरह से चुनावी रण के लिए तैयार हैं. वह अपने लक्ष्य को अवश्य हासिल करेगी. हिमाचल को कांग्रेस मुक्त करेगी और 50 से अधिक सीट जीतने के कामयाब रहेगी.
पहाड़ी राज्यों की काफी लम्बे समय से मांग थी कि हिमाचल में लगे उद्योगों को छूट मिले ,तो उन्हीं मांगो को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने जीएसटी में विशेष छूट दी है. यह छूट 2027 तक चलेगी. जिससे हिमाचल में लगे उद्योगों को बहुत फायदा होगा और हिमाचल की अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी.