रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस अपने किसी भी नेता को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करके चुनाव नहीं लड़ेगी. यह कहना है कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया का. छत्तीसगढ़ में अब तक हुए तीनों विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने मुख्यमंत्री का दावेदार को पेश नहीं किया था. माना जा रहा कांग्रेस ने यह फैसला गुटबाजी को रोकने के लिए किया है.
छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान पीएल पुनिया ने पत्रकारों से चर्चा के करते हुए कहा कि चुनाव जितने पर कांग्रेस विधायक दल तय करेगा की मुख्यमंत्री किसे बनाया जाए. साथ ही पुनिया ने इस बार के विधान सभाचुनाव के लिए बहुत पहले से ही प्रत्याशियों की घोषणा किए जाने की बात भी कही है. जिससे इन प्रत्याशियों को चुनाव की तैयारियों के लिए पर्याप्त सयम मिल सकें. यही वजह है कि कांग्रेस ने अभी से ही प्रत्याशियों के चयन की कवायद शुरू कर दी है.