हमीरपुर. कांग्रेस की पहली चरण की पदयात्रा को लेकर जसवां में मीटिंग हुई. मीटिंग में तैयारी को लेकर बातचीत की गई. बैठक में दोनों इलाकों के लोगों ने भाग लिया. जिसमें कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष सुरेन्द्र मनकोटिया विशेष तौर पर उपस्थित रहे. पहले फेस की यात्रा 18 से 24 जुलाई को निकाली जाएगी. उसे सर्ड डोगरी पंचायत से शुरू करने का निर्णय लिया. इस पथ यात्रा का ब्लाक अध्यक्ष के साथ- साथ के सभी प्रकोष्ठों के पधाधिकारियो को अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करने को कहा गया. इस पथ यात्रा में कामगार कर्मचारी कल्याण बोर्ड के उपध्यक्ष सुरेन्द्र मनकोटिया भी साथ रहेंगे. दूसरा चरण 1अगस्त से 7 अगस्त तक होगा.
18 जुलाई से कांग्रेस की पथयात्रा
PT DESK
July 10, 2017
Updated 2017/07/10 at 9:13 AM
Leave a comment
Latest News
Weather
32
°C
Delhi
haze
32°
_
32°
58%
2 km/h