शिमला. कांग्रेस 18 से 20 अक्टूबर तक टिकट फाइनल कर प्रत्याशियों का ऐलान कर सकती है। फाइनल प्रत्याशियों की सूची दो चरणों मे हो सकती है।
कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष नरेश चौहान ने कहा कि प्रत्याशियों के टिकट के लिये हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी सोमवार को दिल्ली में बैठक करने जा रही है। बैठक दिल्ली में करीब साढ़े 10 बजे शुरू होगी और बैठक में प्रत्याशियों के टिकट पर फाइनल मुहर लगेगी। इसके बाद कमेटी इसे संसदीय बोर्ड को भेजेगी और बोर्ड प्रत्याशियों पर फाइनल मुहर लगाएगा।
बैठक का समय तय होने के बाद यह संभावना है कि कांग्रेस मंगलवार या बुधवार तक अपने प्रत्याशियों की पहली सूची पब्लिक कर सकती है। इससे पहले कांग्रेस कमेटी प्रत्याशियों की छंटनी कर एक रिपोर्ट तैयार करेगी, जिसमें कमेटी के पास भेजा जाएगा। इस छंटनी के आधार पर दिल्ली में फाइनल मुहर लगेगी। बैठक के दौरान कांग्रेस के सभी कद्दावर नेता मौजूद रहेंगे और पार्टी अध्य़क्ष सुक्खू, प्रभारी शिंदे टिकट आबंटन पर अहम भूमिका निभाएंगे।
6 समितियां गठित, चुनाव समिति के अध्यक्ष सुक्खू
कांग्रेस हाईकमान ने चुनाव को लेकर 6 समितियां गठित की है। राज्य चुनाव समिति 15 लोगो की है, जिसकी अध्यक्षता पार्टी प्रदेशाध्यक्ष सुखविंद्र सिंह सुक्खू करेंगे। जबकि सीएम वीरभद्र सिंह, आनंद शर्मा, विप्लव, मुकेश अग्निहोत्री, धनी राम शांडिल, हर्ष महाजन, गंगू राम मुसाफ़िर, जीएस बाली, कौल सिंह ठाकुर और हरभजन सिंह भज्जी भी इस कमेटी के सदस्य हैं।
अग्निहोत्री की अध्यक्षता में प्रचार समिति
मुकेश अग्निहोत्री की अध्यक्षता में 28 सदस्य की प्रचार समिति गठित की गई है। कमेटी 13 सदस्यीय होगी तो 13 सदस्यीय मैनिफेस्टो कमेटी को कौल सिंह ठाकुर हेड करेंगे। अनुशासन कमेटी ए एन विद्यार्थी की अध्यक्षता चार सदस्यीय गठित की गई है।