जोगिंद्रनगर (मंडी). प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव राकेश चौहान ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी और पार्टी अध्यक्ष ठाकुर सुखविंदर सिंह सुखू के माध्यम से प्रदेश में आगामी लोकसभा चुनाव को मद्दे नजर रखते हुए एक बार फिर नए अभियान शुरू किया है. इस अभियान के तहत भाजपा एवं उनके पांच सांसद की कार्यशैली पर ‘हिसाब दे सांसद, जवाब दे सांसद’ कार्यक्रम का ऐलान हाल ही में किया है.
कार्यक्रम में सांसदों से चार वर्षों का हिसाब सांसदों से पूछा जाएगा. इन वर्षों में उन्होंने कितनी-कितनी सांसद निधि कहां-कहां खर्च की और प्रदेश हित तथा जनहित के कितने मुद्दे लोकसभा तथा राज्य सभा में उठाए गए. कितनी योजनाएं और परियोजनाएं प्रदेश के लिए स्वीकृत करवाई गई. इसकी जानकारी आरटीआई के तहत भी ली जाएगी. इसे जनता के समक्ष भी लाया जाएगा.
सांसदों से जवाब मांगा जाएगा ताकि जो भाजपा ने चार वर्ष में प्रदेश में झूठा प्रचार किया है, उसका पर्दाफाश किया जाएगा.