नई दिल्ली. गुजरात में बेहतर प्रदर्शन करने के बाद कांग्रेस के लिए राजस्थान से भी अच्छी खबर है. राज्य के पंचायत चुनाव में कांग्रेस ने 25 में से 16 पर जीत दर्ज की है. इसके अलावा जिला परिषद की चारों सीटों पर भी कांग्रेस ने जीत हासिल की है.
बड़ी बात यह है कि शहरी क्षेत्र में मजबूत मानी जाने वाली बीजेपी की बराबरी करते हुए निकाय चुनाव में कांग्रेस ने बीजेपी के बराबर 7 सीटें जीती हैं. बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने 7-7 सीटें जीती हैं.
जीत के बाद प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा कि ये उपचुनाव दर्शाता है कि राज्य की जनता मौजूदा सरकार से परेशान है और राज्य में बीजेपी की हार चाहती है. इससे पहले पंजाब निकाय चुनाव में भी कांग्रेस ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था.