नई दिल्ली. झारखंड और ओडिशा में आतंक का पर्याय बन चुके कांट्रेक्ट किलर बबलू पासवान को पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है. मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने पीएलएफआई के उग्रवादी जितेन्द्र नायक को भी गिरफ्तार किया है. ओडिशा के गंजाम और ब्रह्मपुर पुलिस के द्वारा चलाये गये संयुक्त अभियान में बबलू पासवान को ब्रह्मपुर कोर्ट परिसर से गिरफ्तार किया गया. पुलिस मुठभेड़ में बबलू के पैर में तीन गोलियां लगी है.
बबलू पासवान झारखंड में रांची के साथ-साथ गुमला, सिमडेगा और ओडिशा के सुंदरगढ व राउलकेला में कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुका है. झारखंड के सिमडेगा जेल से रिहा होने के बाद बबलू पासवान ने ओडिशा में अपना अड्डा बना लिया था.