शिमला. कैबिनेट के नए फैसले में नियोजित कर्मियों के लिए मातृत्व अवकाश 135 दिनों से बढ़ाकर 180 दिन कर दिया गया है. धर्मशाला में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक में हिमाचल प्रदेश टाउन एंड कंट्री प्लानिंग रुल्स में भी बदलाव किए गए हैं. अब अनाधिकृत भवनों के सील होने की स्थिति में उन्हें अपनी बात रखने का मौका मिलेगा.
कैबिनेट ने सरकारी कर्मियों, पेंशनधारकों और पेंशनधारकों के परिवारों के मूल वेतन में आठ फीसदी की बढ़ोतरी कर दी है. यह एक जनवरी 2016 से लागू होगा.
कैबिनेट ने सोलन के नौणी स्थित डॉ. वाईएस परमार हॉर्टिकल्चर और फोरेस्टी यूनिवर्सिटी में खाली पड़े 14 सहायक प्रोफेसर के पदों को भरने की अनुमति दे दी है. सभी पद अनुबंध पर भरे जाएंगे.