बिलासपुर. एसडीएम एवं रिटर्निंग अधिकारी सदर बिलासपुर डा. हरीश गज्जु ने बताया कि शिकायत दर्ज करने के लिए कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है.
डा. हरीश ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा हिमाचल प्रदेश विधानसभा के सामान्य निर्वाचन 2017 के दौरान बिलासपुर सदर विधानसभा क्षेत्र में आदर्श आचार सहिंता के उल्लंघन की स्थिति में राजनैतिक दलों व आम जनता द्वारा शिकायत दर्ज करने के लिए रिटर्निंग अधिकारी सदर के कार्यालय में कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है.
उन्होंने बताया कि आदर्श आचार संहिता के दौरान राजनीतिक दलों व आम जनता की सुविधा व शिकायतें दर्ज करवाने के लिए कन्ट्रोल रूम में कुल 19 अधिकारियों व कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है व कन्ट्रोल रूम दिन-रात 24 घण्टे संचालित रहेगा.
उन्होंने कहा कि एसडीएम कार्यालय के अधीक्षक देवानन्द को कन्ट्रोल रूम का ओवर ऑल इंन्चार्ज नियुक्त किया गया है, जिनका मोबाईल न. 98820-94908 है. उन्होंने बताया कि आदर्श आचार सहिंता के उल्लघंन से संबंधित किसी भी प्रकार की सूचना या शिकायत दर्ज करवाने के लिए कंट्रोल रूम के दूरभाष न. 01978-224798 पर भी संपर्क किया जा सकता है.