रामपुर बुशहर(शिमला). नगर परिषद रामपुर में कार्यरत ठेका मजदूर यूनियन के सदस्यों ने अपनी मांगों को लेकर नगर परिषद कार्यालय का घेराव किया. ठेका सफाई मजदूरों ने न्यूनतम वेतन व एरियर, यूनिफॉर्म, जूते, मास्क व झाड़ू आदि सामान ठेकेदार से दिलवाने की मांग की है. वहीं यूनियन ने सभी सफाई करने वाले मजदूरों के स्वास्थ्य जांच करने की मांग की. सीटू नेता बिहारी सेवगी और कुलदीप के अध्यक्षता में आयोजित धरने में दर्जनों ठेका सफाई मजदूरों ने भाग लिया.
नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी बीआर नेगी द्वारा सभी मांगों को एक सप्ताह के भीतर पूरा करने की बात कही. उनके व सीटू नेताओं के बीच आयोजित बैठक में निर्णय लिया कि सभी मजदूरों को सरकार द्वारा निर्धारित न्यूतम मजदूरी दी जाएगी और उनके एरियर की बकाया राशि का भूगतान भी एक सप्ताह में किया जाएगा. इसके लिए सभी सफाई कर्मियों को यूनिफॉर्म, जूते, मास्क व झाड़ू आदि सामान भी उपलब्ध करवाने के साथ साथ उनके स्वास्थ्य की भी जांच की जाएगी.
बिहारी सेवगी ने कहा कि सरकार द्वारा निर्धारित मजदूरी ६३ सौ रूपए प्रतिमाह है जबकि मजदूरों को ठेकेदार द्वारा केवल पांच हजार रूपए ही दिए जा रहे हैं और ऐरियर की पूरी राशि नहीं दी जा रही है. नगर परिषद रामपुर के कार्यकारी अधिकारी बीआर नेगी ने कहा कि मजदूरों की सभी मांगों को एक सप्ताह के भीतर पूरा कर दिया जाएगा और इसके लिए ठेकेदार को भी हिदायत दी जाएगी कि यदि भविष्य में मजदूरों की ओर से कोई शिकायत आई तो उसके खिलाफ कार्यवाही को अमल में लाया जाएगा.