जमशेदपुर. झारखंड राज्य अनुसूचित जाति सहकारिता विकास निगम लिमिटेड ने नौ लाख रुपये का ऋण वितरण किया है. जिला कार्यालय बिष्टुपुर, अपना बाजार परिसर में कुल आठ अनुसूचित जाति के लाभुकों को ऋण दिये गये.
जिला कार्यपालक पदाधिकारी बी माहेश्वरी ने तीन महिलाओं सहित कुल नौ लाभुकों को ऋण-पत्र बांटे. इनमें तीन लाभुकों को ऑटो खरीदने के लिये ऋण दिये गये हैं. सभी ऋण लघु व्यावसाय स्थापित करने के लिये दिये गये. सभी लाभुकों को डीबीटी के तहत राशि उनके एकाउंट में सीधे भेज दिया गया.
मालूम हो कि अनुसूचित जाति सहकारिता विकास निगम के माध्यम से अनुसूचित जाति के विकास एवं उनके उत्थान के लिए कार्य किये जाते हैं. ऋण सब्सिडी, रोजगार परक प्रशिक्षण के साथ रोजगार के लिये ऋण भी प्रदान किये जाते हैं.
सुरेन्द्र पासवान और साधु शरण मांझी ने लाभुकों को ऋण वितरण में सहयोग प्रदान किया.