कांगड़ा. ‘युवा हुंकार रैली’ में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने अमित शाह का स्वागत करते हुए कहा कि 11 करोड़ सदस्यों की पार्टी को चलाने और बनाने का सारा श्रेय प्रधानमंत्री और अमित शाह को जाता है. उन्होंने कहा कि आज हमने जम्मू और महाराष्ट्र के साथ हरियाणा में विशुद्ध सरकार बनाई है. विभिन्न राज्यों में हाल में बनी भाजपा की सरकारों के नामों को गिनाते हुए उन्होंने कहा कि हिमाचल में भी हम 60 का आंकड़ा पार करेंगे.
उन्होंने कहा कि प्रदेश में नाहन, मंडी, ओर चंबा में हमने मेडिकल कालेज खोले हैं. हमीरपुर में भी जल्द हम मेडिकल कालेज चला देंगे. उन्होंने कहा कि शर्म की बात है कि प्रदेश का मुख्यमंत्री आसानी से कहता है कि रेप ओर हत्या होते रहते हैं. उन्होंने उपस्थित लोगों से ‘बेईमानों का राज’ बदलने की अपील की.
भ्रष्ट सरकार का तम्बू उखाड़ा जाएगा: सत्ती
“वीरभद्र सिंह बताएं कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार सत्तासीन हुई है उसके बाद राज्य में जितने भी चुनाव अथवा उपचुनाव हुए हैं उनमें से वे कितने चुनावों में जीत दर्ज कर पाए हैं?” उक्त शब्द भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने हुंकार रैली में अपार जन समूह को संबोधित करते हुए कहा.
उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनावों में हिमाचल की चारों सीटों पर कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया. इतना ही नहीं मुख्यमंत्री अपनी पत्नी को भी चुनाव में जीत हासिल नहीं करवा पाए. उन्होंने कहा कि प्रदेश में सम्पन्न हुए दो उपचुनावों में भी कांग्रेस को शिकस्त का सामना करना पड़ा.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासन में ही शिमला के मेयर और उपमेयर की कुर्सी मुख्यमंत्री की नाक के नीचे से खिसक गई. उन्होंने कहा कि जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी है तमाम उपचुनाव हारे हैं, बावजूद इसके मुख्यमंत्री की हेकड़ी बरकरार है.
उन्होंने कहा कि आज पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बना हुआ है कि क्या कांग्रेस अगले चुनाव में 10 का आंकडा पार कर पाएगी अथवा नहीं. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता बड़ी बेसब्री से इस चुनाव का इंतज़ार कर रही है ताकि इस भ्रष्ट सरकार का तम्बू उखाड़ा जा सके.
भाजपा नेता शांता कुमार ने कहा कि 64 वर्ष की उम्र में मैंने कभी कलंक का टीका नहीं देखा, जैसा इस कांग्रेस सरकार में हिमाचल को लगा है. सारी कांग्रेस सरकार आज जमानत पर है.
उन्होंने कहा कि हिमाचल में भ्रष्टाचार और बलात्कार हो रहे हैं. आज भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बन गई है. उन्होंने जीत का दावा करते हुए कहा कि कांग्रेस को बची हुई सीटों से संतुष्ट करना पड़ेगा.