सिरमौर (नाहन). हमेशा विवादों में रहने वाले रेणुका के विधायक सीपीएस विनय कुमार एक बार फिर बीजेपी के निशाने पर हैं. रेणुका जी के पूर्व बीजेपी विधायक ह्रदय राम ने वर्तमान विधायक व सीपीएस विनय कुमार पर निशाना साधा है. पूर्व विधायक ने सीपीएस विनय कुमार पर ठेकेदारों को श्रेय देने के आरोप लगाए हैं.
पूर्व विधायक का कहना है कि रेणुका निर्वाचन क्षेत्र में सड़कों के निर्माण कार्य पर क्वालिटी के साथ सीधा समझौता किया जा रहा है. ह्रदयराम चौहान ने कहा कि रेणुका से लेकर हरिपुरधार तक विभाग द्वारा ब्लैक स्पॉट दुरुस्त करने का काम चल रहा है मगर यह काम चुनिंदा ठेकेदारों को सीपीएस द्वारा दिलवाए गए हैं और ब्लैक स्पॉट को ठीक करने की बजाय सिर्फ ऐसे स्थानों को दुरुस्त किया जा रहा है जहां मशीनों के जरिए आसानी से मिट्टी काटी जा सकती है.
उन्होंने आरोप लगाया कि खतरनाक ब्लैक्स स्पॉट पर कोई काम नहीं किया जा रहा है. ह्रदय राम ने आरोप लगाया कि लोक निर्माण विभाग के सीपीएस रहते हुए भी विनय कुमार रेणुका क्षेत्र की प्रमुख सड़कों की हालत नहीं सुधार पाए और सड़कें खस्ताहाल स्थिति से गुजर रही है।
उधर इस बारे में जब सीपीएस विनय कुमार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि सड़कों के रखरखाव पर उन्होंने विशेष ध्यान दिया है. उन्होंने सड़कों के रखरखाव और निर्माण कार्य पर करोड़ों की राशि खर्च की गई है. सीपीएस यह भी कहते नजर आए कि यदि निर्माण कार्य में लापरवाही हुई है तो जांच की जाएगी.