सोलन. 2009 में हुए स्टिंग ओपरेशन में सांसद वीरेंद्र कश्यप पर न्यायालय में आरोप तय हो जाने के बाद उनकी मुश्किलें बढना तय है. जब देश के प्रधान मंत्री और प्रदेश के मुखिया जयराम ठाकुर भ्रष्टाचार को लेकर जीरो टोलरेंस की बात कर रहे है. तब सांसद के खिलाफ इस तरह से आरोप तय होने से भाजपा की छवि पर आंच आ सकती है और इस स्थिति से पार पाना भाजपा के लिए चुनौती से कम नहीं होगा.
सांसद वीरेंद्र कश्यप ने आज इस मसले पर अपनी चुप्पी तोड़ी और आरोप लगाया कि उनके उपर चल रहा भ्रष्टाचार का मामला पूरी तरह से राजनीति से प्रेरित है. उन्होंने मामले में सफाई देते हुए कहा कि चूंकि यह केस न्यायालय में विचाराधीन है. इसलिए वह इस मामले में कुछ ज्यादा नहीं कहना चाहते है. उन्होंने यह भी कहा कि उनके उपर जो आरोप लगे हैं उसका जवाब वह न्यायालय में ही देंगे.