नई दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी के कर्नाटक में 90 दिनों की यात्रा पूरी होने के मौके पर आयोजित रैली को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संबोधित किया. रविवार को बेंगलुरू में रैली को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि अब कर्नाटक में कांग्रेस सरकार के जाने का काउंटडाउन शुरू हो गया है, नव कर्नाटक के लिए परिवर्तन जरूरी है.
उन्होंने कहा, “हम देश को नई ऊंचाईयों पर, सबको साथ लेकर आगे बढ़ना चाहते हैं. हमारे देश में संसाधन की कोई कमी नहीं है”
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राजनीतिक हिंसा की आलोचना करते हुए कहा, “विरोध करने वाले को विरोध की कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़े, ये लोकतंत्र के लिए खतरनाक संकेत है. जिस तरह से बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या हुई है, इस से सामाज पर गहरी चोट पहुंची है और इस चोट का जवाब वोट से देना है.”
प्रधानमंत्री ने बजट पर भी अपनी बात कही. उन्होंने कहा, “आयुष्मान भारत योजना के माध्यम से देश का स्वास्थ्य स्तर और भी सुधरेगा. जब देश के गरीबों को समय पर इलाज मिलेगा तो बार-बार बीमार पढ़ने का उसका भी सिलसिला रुकेगा। केंद्र में एनडीए की सरकार को कर्नाटक की भाजपा सरकार का साथ मिलेगा तो कर्टनाक का भी विकास होगा. कांग्रेस का मतलब सिर्फ भ्रष्टाचार, वंशवाद है. भाजपा सरकार मुस्लिमों के लिए तीन तलाक बिल लेकर आई. लेकिन कांग्रेस एक बार फिर तीन तलाक बिल के विरोध में खड़ी हो गई.”
पहले यह रैली 28 जनवरी को होनी थी. पीएम की व्यस्तता की वजह से इसे चार फरवरी तक के लिए बढ़ा दिया गया था. आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए यात्रा का आयोजन किया गया था.
हालांकि रैली के पहले से अमित शाह के बयान पर विवाद पैदा हो गया है. दरअसल, भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह ने दावा किया कि केंद्र ने कर्नाटक को विभिन्न योजनाओं के तहत तीन लाख करोड़ रुपये से अधिक दिया है. वहीं कांग्रेस के प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष दिनेश गुंडु राव और कर्नाटक के कृषि मंत्री कृष्ण बैरेगौड़ा ने अमित शाह की टिप्पणी को झूठ बताया है.