धर्मशाला. हिमाचल प्रदेश पर्यावरण मित्र (इको फ्रेंडली) बिजली चलित छोटे यात्री वाहन चलाने वाला देश का पहला राज्य बना है. परिवहन मंत्री जीएस बाली ने प्रदेश सरकार के पर्यावरण के अनुकूल परिवहन व्यवस्था उपलब्ध करवाने के संकल्प को पूरा करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, वीरवार को नगरोटा बगवां से पांच बिजली चलित छोटे यात्री वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
एचआरटीसी की ‘राइड विद प्राइड’ पहल के तहत महिंद्रा एंड महिंद्रा से खरीदी गई आठ सीटों वाली ‘ई-सुप्रो’ इलेक्ट्रिक वैन का हिमाचल प्रदेश में सार्वजनिक परिवहन के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा. इस मौके पर परिवहन मंत्री ने कहा कि इन वाहनों को पहले चरण में प्रदेश के प्रसिद्ध पर्यटन और धार्मिक स्थलों पर चलाया जाएगा. उन्होंने बताया कि ‘राइड विद प्राइड’ के बेड़े में आरंभ में 50 वाहन शामिल किए जाएंगे.
उन्होंने महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी के प्रतिनिधियों से 15 से 20 साटों वाले बिजली चलित यात्री वाहन बनाने की दिशा में कार्य करने का सुझाव दिया. ताकि लोगों को किफायती परिवहन सेवा मिल सके. प्रदेश सरकार पर्यावरण संरक्षण के लिए गंभीर है और प्रदूषण मुक्त वातावरण प्रदान करने के लिए सभी संभव उपाय किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में राज्य में परिवहन व्यवस्था को बिजली चलित वाहनों को शामिल करने पर जोर दिया जा रहा है, जिससे पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ ईंधन की भी बचत होगा. हिमाचल में बड़ी इलेक्ट्रिक बसें बेड़े में शामिल की गई हैं.