धनबाद. नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार के मामले में कोर्ट ने 34 दिनों में फैसला सुनाकर नजीर पेश किया है. स्पीडी ट्रायल कर पोक्सो के विशेष न्यायाधीश सह जिला एवं सत्र न्यायाधीश पीयूष कुमार की अदालत ने आरोपी चासनाला निवासी मोहम्मद समशेर आलम को दोषी करार दिया. आज सजा सुनाई जाएगी.
मालूम हो कि पांच जनवरी 2017 को आरोप तय होने के बाद मामले में सुनवाई शुरू हुई थी.
16 जुलाई 2016 को 13 वर्षीय बच्ची चासनाला के स्कूल से पढ़ाई के बाद लौट रही थी. इस दरम्यान रास्ते में समशेर ने लड़की को रोक लिया और बगल के घर में ले जाकर बलात्कार किया. वहीं एक अन्य आरोपी छोटू गेट के पास आने-जाने वालों की निगरानी कर रहा था. छोटू पर अभी तक दोष सिद्ध नहीं हुआ है.
मामले को लेकर पाथरडीह थाने मे प्राथमिकी दर्ज करवाई गई थी.