मंडी. चुनावों के दौरान यदि कोई सीडी जनता को सुनाई गई तो फिर कोर्ट में आकर इसका जबाव देना होगा. यह बात स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने कही. कौल सिंह ठाकुर ने द्रंग विधानसभा क्षेत्र से अपने प्रतिद्वंदी प्रत्याशी जवाहर ठाकुर को आठवीं पास बताते हुए कहा कि कम पढ़ा-लिखा होने के कारण जवाहर को कानून का ज्ञान नहीं है, इसलिए कुछ भी बोल देते हैं.
एफआईआर दर्ज होगी
बता दें कि भाजपा नेता जवाहर ठाकुर ने कहा था कि चुनावों के दौरान वह कौल सिंह ठाकुर की तथाकथित सीडी को जनता के बीच जाकर सुनावाएंगे. इस पर कौल सिंह ठाकुर से पूछा गया तो उन्होंने जवाहर ठाकुर को आठवीं पास बताते हुए तीखा हमला बोला. ठाकुर ने कहा कि सीडी सुनाने वाले के खिलाफ एफआईआर दर्ज होगी और फिर कोर्ट में आकर इसका जबाव देना होगा.
कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि उन्होंने तथाकथित सीडी की सीबीआई जांच की मांग भी उठाई थी. लेकिन सीबीआई ने इसकी जांच नहीं की. अधिकार का हवाला देते हुए इस बात को स्वीकार किया कि यह उनका पर्सनल मैटर है और इस अधिकार के तहत कोई भी व्यक्तिगत बातों को पब्लिक में नहीं ला सकता.
बता दें कि भाजपा नेता जवाहर ठाकुर ने कहा था कि कौल सिंह ठाकुर सीडी को लेकर भाजपा पर आरोप लगाते हैं तो फिर सरकार में रहते इसकी जांच क्यों नहीं करवाई गई ? इस पर कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि उन्होंने जो जांच करवाई उसमें यह साबित हो चुका है कि सीडी में उनकी आवाज़ नहीं है. उन्होंने एक बार फिर कहा कि सीडी की बात को बार-बार क्यों उछाला जा रहा है ! जबकि यह मामला बंद हो चुका है.