सुंदरनगर (मंडी). सुंदरनगर उपमंडल के कनैड़ पंचायत में गौशाला जलकर राख हो गई. आगजनी की घटना में मवेशी बाल बाल बचे. गनीमत रही कि सभी मवेशी गौशाला के बाहर आंगन के दूसरे छोर पर बांधे गए थे. जिसके कारण कोई जानी नुकसान नहीं हुआ. जबकि गौशाला में रखी लकड़ी सहित चारा जलकर राख हो गया.
जानकारी के अनुसार कनैड पंचायत निवासी जगदीश वालिया की गौशाला आग कीभेंट चढ़ गई. रूटीन की तरह मवेशियों को गौशाला के बाहर बांधा हुआ था, कि कुछ समय के उपरांत लोगों ने गौशाला से धुआं निकलता देखा तो, मालिक को सूचित किया.
इसके साथ ही आग बुझाने दौड़े लोगों ने अग्निशमन सेवा को भी सूचित किया. बीबीएमबी कॉलोनी की अग्निशमन सेवा ने त्वरित कार्रवाई कर मौके पर पहुंची. लेकिन जब तक आग बुझाई जाती तब तक गौशाला के अंदर रखे इमारती लकड़ी चारा जलने से करीब एक लाख की लागत की क्षति हो गई.
पंचायत उपप्रधान भूपेंद्र वालिया ने कहा कि आगजनी की घटना पर कनैड़ के राजस्व अधिकारी बी.आर. चौहान ने घटनास्थल का दौरा कर नुकसान का नुकसान मूल्यांकन कर रिपोर्ट तैयार की. उन्होंने कहा कि इस मामले में पुलिस प्रशासन को रिपोर्ट कर दी गई है.