धर्मशाला. अगर अनुराग ठाकुर कि बातों में दम निकला तो, जल्दी ही हिमाचल के कुछ गावों में अब प्रशिक्षित कोच, क्रिकेट की बारीकियां सिखा रहे होंगे. हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एचपीसीए) राज्य में 70 सब सेंटर खोलने जा रही है, जहां खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देने के लिए 70 कोच नियुक्त किए जाएंगे.
अनुराग ठाकुर ने कहा कि देश अपनी आजादी की 70 वीं सालगिरह मना रहा है इसलिये इस मौके पर HPCA भी एक नई मुहिम शुरू कर रही है. इस मुहिम का परिणाम देश की 75 वीं सालगिरह तक सामने आएगा. अनुराग ठाकुर ने कहा कि हिमाचल के दुर्गम ग्रामीण इलाकों से नए टैलेंट ढूंढे जायेंगे ताकि हिमाचल के हर कोने से टैलेंट सामने आ सके.
उन्होंने कहा कि इस काम के लिए पूर्व के, पहली श्रेणी के खिलाड़ियों की मदद ली जायेगी. उन्हें ही कोच के पद पर तैनाती दी जायेगी. उन्होंने कहा कि सालाना बेहतर प्रदर्शन करने वाले सब सेंटरों को सुविधाएँ भी प्रदान की जायेगी. जाहिर है, अनुराग ठाकुर के वादों को हकीकत में साकार देखने का इंतजार हिमाचल के लोगों को शिद्दत से है।