हमीरपुर(सुजानपुर). युवा भोलेनाथ क्लब तलाई द्वारा शाहतलाई में चली क्रिकेट कप प्रतियोगिता के समापन हुआ. इस समारोह के मुख्य अतिथि बिलासपुर जिला सहकारी विपणन एवं उपभोक्ता संघ समिति के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर के कोषाध्यक्ष पवन कौशल रहे.
इस दौरान उन्होंने कहा कि खेल कूद प्रतियोगिताओं से जहां शारीरिक लाभ रहता है वहीं ऐसी प्रतियोगिताओं में हमें आपसी परस्पर सहयोग और भाईचारे को बल मिलता है. मुख्य अतिथि को कमेटी के अब्दुल खालिक और रविंद्र शर्मा द्वारा टोपी पहना कर सम्मानित भी किया गया.
इस प्रतियोगिता में 32 टीमों ने भाग लिया अंतिम फाइनल मैच कोटधार और रैली जजरी टीम के बीच में रहा. जिसे बड़ी आसानी से रैली जजरी टीम ने 9 ओवरों में 63 रन चार विकेट पर बनाकर जीत हासिल कर ली है. जबकि पहले बल्लेबाजी करते हुए कोटधार टीम ने 15 ओवर के मैच में खेलते हुए 60 रन नौ विकेट पर बनाकर विपक्षी टीम को 61 रन का लक्ष्य दिया थ.
फाइनल मैच में मैन ऑफ द मैच का खिताब सुभाष रहे, मैन ऑफ द सीरीज अतुल दोनों खिलाड़ी विजेता टीम की ओर से रहे. जबकि गेंदबाजी में सर्वश्रेष्ठ खिताब कोटधार के दिनेश के नाम रहा. विजेता टीम के कप्तान को मुख्य अतिथि द्वारा विनिंग ट्रॉफी और 11 हजार नगद राशि इनाम के तौर पर देकर सम्मानित किया. जबकि उपविजेता कोटधार टीम को रनिंग ट्रॉफी और 5 हजारों रुपए नगद इनाम देकर सम्मानित किया गया.
मुख्य अतिथि द्वारा बेस्ट अंपायर राकेश ठाकुर और हरीश शर्मा और इस प्रतियोगिता के आयोजन में सहयोगी सदस्यों रविंद्र शर्मा, अब्दुल खालिक, शशि रघुवंशी, अतुल, मोहित, शम्मी, रमन शर्मा और मनीष इत्यादि को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.