हमीरपुर. विधायक नरेंद्र ठाकुर ने बुधवार को नशा मुक्ति युवक मंडल द्वारा डिडवीं टिक्कर में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया. इस मौके पर विधायक ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि खेलों का युवा जीवन में विशेष महत्व है. खेल से जहां तन-मन स्वस्थ रहता है, वहीं नशे की लत से भी बचा जा सकता है.
उन्होंने कहा कि युवा ही देश का भविष्य हैं और खेलों के माध्यम से युवा अपनी शारीरिक देखभाल के साथ साथ इसे कैरियर के रूप में भी चुन सकते हैं. नशा एक अभिशाप है और इससे बचाव हेतु युवाओं को खेलों के प्रति जागरूक करना अति आवश्यकता है.
कार्यक्रम में हमीरपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष बलदेव धीमान, महामंत्री हरीश शर्मा, प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी सदस्य प्यारेलाल शर्मा, भाजयुमो मंडलअध्यक्ष पंकज मिन्हास के अतिरिक्त तेन सिंह व आयोजक नितेश सोनी एवं संजीव कुमार मौजूद रहे.