नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत उत्तराखंड से दिल्ली जाते समय अपनी कार के डिवाइडर से टकराने और उसमें आग लगने से घायल हो गए हैं. प्रारंभिक रिपोर्टों से पता चलता है कि पंत अपनी बीएमडब्ल्यू कार चला रहे थे, जो उत्तराखंड में रुड़की के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई. फिलहाल क्रिकेटर खतरे से बाहर हैं.
यहां के मैक्स हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा है. डॉक्टर की एक टीम उनकी निगरानी कर रही है. ऐसा कहा जा रहा है कि अगर जरूरत पड़ी तो उन्हें दिल्ली एयरलिफ्ट किया जाएगा.
यहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें देहरादून रेफर किया गया है. बताया जा रहा है कि पंत को प्लास्टिक सर्जरी की जरूरत पड़ सकती है.
डिवाइडर से टकराई कार, लगी आग और उड़ गए परखच्चे
हादसा सुबह 5.30 बजे रुड़की के नारसन बॉर्डर पर हम्मदपुर झाल के मोड़ पर हुआ. झपकी के बाद उनकी मर्सिडीज अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई. यह जगह उनके घर से 10 किलोमीटर दूर है. उस वक्त कार की रफ्तार 150 किमी/घंटे थी. कार 200 मीटर तक घिसटते चली गई.
कार डिवाइडर से टकरा गई और दुर्घटनाग्रस्त हो गई. डिवाइडर से टकराते ही कार में आग लग गई और कार के परखच्चे उड़ गए.
जानिए हादसे के बाद क्रिकेटर पंत की स्थिति
अभी उनकी हालत स्थिर है. पंत को सिर, पीठ और पैर में चोटें आई हैं. सक्षम हॉस्पिटल के चेयरमैन और ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉक्टर सुशील नागर ने दैनिक भास्कर को बताया कि MRI के बाद ही पता चलेगा कि उनके घुटने में कौन सी हड्डी टूटी है. पंत को ऑपरेशन की जरूरत भी पड़ सकती है. इसके बाद पता चलेगा कि वे कब तक खेल पाएंगे.
मां को सरप्राइज देने अकेले घर जा रहे थे
पंत अकेले घर जा रहे थे. डॉक्टर सुशील नागर ने दैनिक भास्कर को बताया कि वह अपनी मां को सरप्राइज देने के लिए जा रहे थे.
गांव वालों ने बताया कि उन्होंने तेज धमाका सुना. देखा कि एक कार डिवाइडर से टकराने के बाद कुछ फीट तक घसीटते चली गई. ऐसा लगा कि पलटी और उसमें आग लग गई. हमने उन्हें उठाया और अस्पताल पहुंचाया. उधर,उत्तराखंड DG अशोक कुमार के मुताबिक, एक्सीडेंट के बाद पंत जलती हुई कार की खिड़की तोड़कर बाहर निकले थे.
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हर संभव सहायता की बात कही
पंत के माथे और टांगों में काफी चोटें आईं हैं. डॉक्टरों ने बताया है कि फिलहाल वे खतरे से बाहर हैं उनकी प्लास्टिक सर्जरी की जरूरत पड़ सकती है. वे पूरी तरह से डॉक्टरों की निगरानी में हैं. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों से इस घटना की जानकारी ली है और इस क्रिकेटर के इलाज के लिए हर संभव व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं.
उन्होंने कहा कि अगर एयर एम्बुलेंस की आवश्यकता होती है तो उसकी भी व्यवस्था की जाए. मुख्यमंत्री ने ऋषभ पंत के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए कहा कि उनके इलाज का सारा खर्च राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा.