नई दिल्ली. झारखंड का उग्रवाद प्रभावित इलाका लातेहार में सुरक्षा बलों के हाथों बड़ी कामयाबी लगी है. सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में नक्सलियों के हथियार और विस्फोटक बरामद किए हैं. लातेहार जिले में हेरहंज तहसील के सिकिड गांव में सीआरपीएफ ने झारखंड पुलिस के साथ मिलकर तलाशी अभियान चलाया था जिस दौरान नक्सलियों के हथियार बरामद और जब्त किए.
जिले में नकसलियों ने जमीन में इम्प्रोवाईज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईडी) बिछा रखे थे ताकि सुरक्षा बल और पुलिस के जवानों पर हमला किया जा सके लेकिन सुरक्षा बलों और झारखंड पुलिस समय रहते ही इस योजना को नाकाम कर दिया और साथ ही विस्फोटकों को डिफ्यूज कर दिया.
सीपीआरपीएफ के पीआरओ के मुताबिक सीआरपीएफ की 11 बलाटियन के जवान झारखंड पुलिस के साथ सुबह के वक्त तलाशी अभियान में निकले हुए थे. इस दौरान सुबह करीब 8 बजे जवानों ने भारी मात्रा में हथियार, विस्फोटक और बम बरामद किए.