छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में, 168 बटालियन CRPF के बासागुडा कैंप में एक जवान ने अपनी सर्विस राइफल से साथी जवानों पर फायरिंग कर दी जिसके चलते 4 CRPF कर्मी मारे गए और एक घायल हुआ. मारे गए लोगों के नाम हैं- ASI वीके शर्मा, ASI राजवीर, SI मेघ सिंह और आरक्षी जी एस राव. वहीँ घायल जवान का नाम गजानंद बताया जा रहा है. गोली चलाने वाले जवान का नाम संतराम बताया जा रहा है. घटना के कारणों की अभी पुष्टि नहीं हो पायी है.
छत्तीसगढ़ के बासागुडा CRPF कैंप में जवान ने साथियों पर की फायरिंग, चार की मौत, एक जख्मी
Leave a comment