इन्दौरा(कांगड़ा). मंड-मंझबाह में लगे स्टोन क्रशर के मालिकों द्वारा कथित तौर पर गाँव के ही एक आदमी पूर्ण चन्द से मारपीट के मामले ने तूल पकड़ लिया है. पीड़ित व्यक्ति के अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती होने के बाद बुधवार को मण्ड क्षेत्र के गांवो के लोगों ने इन्दौरा पुलिस थाने का घेराव किया.
दर्ज हो हत्या के प्रयास का मुकदमा-
पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते गये ग्रामीणों ने पुछा कि 24 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस आरोपियों तक नहीं पहुँच पायी है. उन्होंने यह भी कहा कि पीड़ित के गंभीर हालत में अस्पताल में भारती होने के बाद भी पुलिस सिर्फ मारपीट की धारा लगाकर मामले को रफा-दफा करने की कोशिश कर रही है.
मुकदमा दर्ज करने की मांग के साथ सैंकड़ो की संख्या में लोग थाने के मुख्य गेट के बाहर धरने पर बैठ गए. सूचना मिलने पर एसडीऍम इन्दौरा गौरव महाजन नूरपुर के डीएसपी मेघराज चौहान और थाना इंदौरा के थाना प्रभारी संदीप पठानिया ने उग्र हुई जनता को शांत करने की भरसक कोशिश की और शान्ति बनाये रखने के लिए कहा लेकिन भीड़ ने प्रशासन की न सुनते हुए जमकर मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए. लोगो ने कहा की इन्दौरा में एसडीऍम कार्यलय खुलने के बावजूद भी क्षेत्र में अवैध खनन को सरकार द्वारा बन्द किये गए क्रेशर सरेआम चल रहे है जिसके पीछे पैसो का मोटा लेंनदेन बताया जा रहा है. उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी और धाराओं में इज़ाफ़े की भी मांग पुलिस के सामने रखी.
क्या है पूरा मामला-
बता दें कि मंड-मंझबाह में लगे एक स्टोन क्रशर और ग्रामीणों के बीच पिछले कुछ समय वाहनों की आवाजाही को लेकर विवाद चल रहा था. प्रशासन द्वारा कई बार हस्तक्षेप के बावजूद भी कोई हल नहीं निकल पाया. ग्रामीणों का आरोप है कि कुछ दिन पहले क्रशर मालिको ने गाँव के ही पूर्ण चन्द को जबरन हिमाचल से उठाकर पंजाब में ले जाकर मारपीट की, और फिर उसे अधमरी हालत में छोड़कर फरार हो गए. घायल व्यक्ति की हालत नाज़ुक बनी हुई है उसे टाण्डा मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके बाद ग्रामीणों का गुस्सा फुट पड़ा.
डीएसपी के आश्वासन पर उठा धरना
डीएसपी मेघराज चौहान ने कहा की आरोपियों के ऊपर मामला दर्ज़ किया गया है और आरोपियों की धर पकड़ के लिए पुलिस टीमें रवाना कर दी गयी है. जहाँ तक धाराओ में इज़ाफ़े की बात है मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई पुलिस अमल में लाएगी . डीएसपी के पीड़ित परिवार को पुलिस सुरक्षा मुहैया करवाने और जरुरी कार्यवाही के आश्वासन पर ग्रामीणों ने प्रशासन को कल 10 बजे तक का समय दिया है. उन्होंने चेतावनी दी की अगर तब तक आरोपियों की गिरफ्तारी न हुई तो वीरवार को इन्दौरा एसडीऍम कर्यालय के निकट बर्रियर चौक पर चक्का जाम किया जायेगा.
फ़ोटो:- थाना इन्दौरा में उग्र हुई भीड़ को शांत करवाते डीएसपी नूरपुर (2) थाना के मुख्य गेट पर रोष प्रदर्शन करती पीड़ित परिवार की महिलाये