नई दिल्ली: चेन्नई सुपर किंग्स IPL की दूसरी सबसे सफल टीम है. क्वॉलिफायर 1 में 4 बार की चैंपियन सीएसके ने डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस को 15-रन से हरा दिया. जीटी के खिलाफ सीएसके की यह पहली जीत है और वह आईपीएल फाइनल में 10वीं बार पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है.
चेन्नई ने 2008 यानी आईपीएल के पहले ही सीजन में फाइनल में जगह बनाई थी, जहां टीम को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी थी. इसके बाद CSK ने 2010 में दूसरी बार फाइनल में जगह बनाई थी, जब टीम ने मुंबई को हराकर अपना पहला खिताब जीता था. वहीं इसके अगले साल आईपीएल 2011 में भी चेन्नई ने फाइनल में जगह बनाकर जीत अपने नाम की थी, तब चेन्नई ने खिताबी मुकाबले में आरसीबी को हराया था.
इसके बाद टीम 2012, 2013 और 2015 में भी फाइनल में पहुंची, लेकिन तब टीम को एक बार कोलकाता और दो बार मुंबई के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी थी. वहीं टीम 2018 में एक बार फिर फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही, तब CSK ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर अपना तीसरा आईपीएल खिताब जीता था. जबकि, अगले साल 2019 में भी चेन्नई फाइनल में पहुंची, लेकिन तब उन्हें मुंबई के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी थी.
इसके बाद 2021 में चेन्नई ने 9वीं बार फाइनल में जगह बनाई और केकेआर को हराकर अपना चौथा टाइटल जीता. अब एक बार फिर टीम ने IPL 2023 के क्वालिफायर 1 में गुजरात टाइटंस को हराकर फाइनल में जगह पक्की कर ली है. यह चेन्नई का 10वां फाइनल होगा, जो 28 मई को खेला जाएगा. चेन्नई इस बार आईपीएल में अपना 12वां सीज़न खेल रही है. चेन्नई ने अब तक खेले गए 9 फाइनल में 5 गंवाए हैं और 4 में जीत अपने नाम की है.
आईपीएल में CSK का प्रदर्शन
- 2008 – उपविजेता
- 2009 – सेमी फाइनलिस्ट
- 2010 – विनर
- 2011 – विनर
- 2012 – उपविजेता
- 2013 – उपविजेता
- 2014 – प्लेऑफ
- 2015 – उपविजेता
- 2018 – विनर
- 2019 – उपविजेता
- 2020 – लीग स्टेज
- 2021 बनाम केकेआर – चैंपियन
- 2022 – लीग स्टेज
- 2023 – फाइनल